Tuesday, 9 October 2012

UPTET 2012: प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती को लेकर टीईटी पास अभियार्थी बैचेन

UPTET 2012: प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती को लेकर टीईटी पास अभियार्थी बैचेन

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में आगामी दिनों में होने वाली 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिये टीईटी पास बेरोजगार अभ्यर्थियों की बेताबी दिनों दिन बढती जा रही है । या ये कहें की उनमे असमंजस की स्तिथि है की भर्ती का आधार क्या होगा । गुड एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर भारती होने की पूरी पूरी संभवना है । उधर टीईटी संघर्ष मोर्चा ने इसके विरुद्ध कमर कास ली है ।

No comments:

Post a Comment