प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के वेतन में हुई बढ़ोतरी
प्रदेश सरकार ने राजकीय व सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (एलटी शिक्षकों) को बड़ी राहत दे दी है। उनको वेतन बैंड दो से निकाल कर वेतन बैंड तीन में कर दिया गया है। इससे मूल वेतन बढ़ जाएगा। अब उन्हें वेतन बैंड तीन के तहत 15600-39100 रुपये का स्केल मिलेगा।
वेतन समिति की सिफारिश पर वर्ष 2009 में एलटी शिक्षकों को वेतनबैंड एक से निकालकर वेतनबैंड दो में करते हुए 9300-34800 रुपये का स्केल दिया था। असल में केंद्र द्वारा पिछले दिनों इस श्रेणी के शिक्षकों को वेतनबैंड-तीन में रख कर वेतनमान 15600-39100 किया था। जबकि ग्रेड पे पहले की तरह 5400 रुपये रखा गया है। केंद्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने इसी के अनुरूप फैसला लिया। वित्त विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है।
Source - Amar Ujala
15-10-2012
No comments:
Post a Comment