Monday, 24 September 2012

UPTET - सबसे कम भर्तियां मेरठ मंडल में

UPTET - सबसे कम भर्तियां मेरठ मंडल में
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में होने जा रहीं शिक्षकों की नियुक्तियां पिछड़े पूर्वांचल का घाव भरेंगी।परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति के लिए होने जा रहीं 72,825 शिक्षकों की नियुक्तियों में से 36,529 भर्तियां पूर्वांचल के आठमंडलों में होंगी। जिलावार नियुक्तियों में सीतापुर में सर्वाधिक 6400 और लखीमपुर में 6200 भर्तियां होंगी। जिलों में सबसे कम भर्तियां मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, पंचशीलनगर, गौतम बुद्धनगर, लखनऊ, कानपुर नगर, औरैया और बलिया में होंगी। इनमें से हर जिले में महज 12 नियुक्तियां होंगी। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होने वाले शिक्षकों के चयन के संबंध में बेसिक शिक्षानिदेशालय ने शासन को जिलावार रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करा दीहै। सूची के मुताबिक गोंडा, कुशीनगर व बहराइच में से प्रत्येक में 4000, हरदोई में 3200, शाहजहांपुर में 2800, महाराजगंज में 2500, गाजीपुर, मिर्जापुर व आजमगढ़ में से प्रत्येक में 2000, बलरामपुर में1800, बदायूं व सोनभद्र में से प्रत्येक में 1600, चंदौली में 1400, श्रावस्ती व पीलीभीत में से प्रत्येक में 1200, इलाहाबाद, जौनपुर, बांदा, बरेली, मुरादाबाद और भीमनगर में से प्रत्येक में 1000, रायबरेली में 900, महोबा, रामपुर, कौशाम्बी व संत रविदास नगर में से प्रत्येक में 800, कांशीरामनगर में 700, इटावा व सहारनपुर में 600, देवरिया, सुल्तानपुर व छत्रपति शाहूजी महाराज नगर में से प्रत्येक में 500, प्रतापगढ़ में 417, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस और बस्ती में से प्रत्येक में 400, मैनपुरी, उन्नाव, गोरखपुर, हमीरपुर, फैजाबाद व बिजनौर में से प्रत्येक में 300, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, बाराबंकी,अंबेडकरनगर व ज्योतिबा फुले नगर में से प्रत्येक में 200, फतेहपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, प्रबुद्धनगर व मऊ में से प्रत्येक में 100 और कानपुर देहात में 50 पदों पर बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति होगी। वहीं बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008 तथादो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियों की जिन 9820 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी उनमें मेरठ मंडल में 300, आगरा मंडल में 1240, बरेली मंडल में 610, इलाहाबाद मंडल में 500, वाराणसी मंडल में 520, मीरजापुर मंडल में 700, लखनऊ मंडल में 1210, गोरखपुर मंडल में 900, बस्ती मंडल में 400, झांसी मंडल में 180, चित्रकूट धाम मंडल में 280, फैजाबाद मंडल में 430, देवीपाटन मंडल में 500, मुरादाबाद मंडल में 500, कानपुर मंडल में 730, आजमगढ़ मंडल में 600 और सहारनपुर मंडल में 220 पदों पर भर्ती होगी। 

source dainik jagran

No comments:

Post a Comment